Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड 12वीं रिपीटर कॉमर्स, आर्ट्स का परिणाम घोषित, 27.83 फीसदी छात्र पास

गुजरात बोर्ड 12वीं रिपीटर कॉमर्स, आर्ट्स का परिणाम घोषित, 27.83 फीसदी छात्र पास

0
957

अहमदाबाद: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 कॉमर्स और आर्ट्स की रिपीटर्स परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. कुल 27.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 1,30,388 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 1,14,193 छात्र उपस्थित थे, जिनमें से 31,785 छात्र परिणाम प्राप्त करने के पात्र हैं. इस तरह रिजल्ट 27.83 फीसदी रहा है.

परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र गुजरात शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस बारे आने वाले रिजल्ट में लड़कों का परिणाम 24.31 फीसदी और लड़कियों का परिणाम 35.45 फीसदी रहा है. परिणाम आज सुबह 8 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है. मिल रही जानकारी के अनुसार मार्कशीट की मूल कॉपी आने वाले दिनों में स्कूलों को भेजा जाएगा. जिसकी सूचना आने वाले समय में दी जाएगी.

रिपीटर छात्रों की परीक्षा 15 जुलाई को हुई थी

बीते दिनों गुजरात सरकार ने कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिपीटर छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई से परीक्षा आयोजित किया था. इतना ही शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीव स्कूलों को ही सेंटर दिया जाएगा था ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों के चोरी करने पर नकेल कसा जा सके.

गौरतलब है कि कक्षा 10 में 3.62 लाख और कक्षा 12 विज्ञान में 32,400 रिपीटर छात्रों की संख्या है. जबकि सामान्य स्ट्रीम में 97 हजार छात्र परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं. सरकार ने स्पष्ट किया कि केवल कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों का परीक्षा रद्द किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-liquor-prohibition-law-hearing/