Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस ने 12 विधायकों को दी अहम जिम्मेदारी, जानिए किसे क्या मिला?

गुजरात कांग्रेस ने 12 विधायकों को दी अहम जिम्मेदारी, जानिए किसे क्या मिला?

0
511

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का चुनाव इसी साल होने वाला है. उससे पहले कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव से पहले संगठन में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं नए स्लोगन युवा हूं लड़ सकता हूं के साथ आगे बढ़ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस ने 12 विधायकों को अहम जिम्मेदारी दी है.

गुजरात में कांग्रेस ने विधायक दल में महत्वपूर्ण पदों पर लोगों को नियुक्त किया है. दानीलिमड़ा से विधायक शैलेश परमार को विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के उपनेता के रूप में बरकरार रखा है. जबकि अश्विन कोटवाल को विधानसभा में विपक्ष के दंडक के रूप से हटा दिया है.

अश्विन कोटवाल की जगह पर पार्टी ने गांधीनगर से विधायक सी.जे. चावड़ा को कांग्रेस विधायक दल का प्रमुख दंडक बनाया गया है जबकि उप दंडक की जिम्मेदारी ललित वसोया को सौंपी गई है.

पुंजा वंश और वीरजी थुम्मर को विधानसभा में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा के 6 प्रवक्ताओं का भी ऐलान किया है. अश्विन कोटवाल, गयासुद्दीन शेख, बलदेवजी ठाकोर को प्रवक्ता बनाया गया है. अंबरीश डेर, नौशाद सोलंकी और किरीट पटेल को भी प्रवक्ता बनाया गया है. पार्टी ने निरंजन पटेल को विपक्ष का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-lashed-out-at-akhilesh/