Gujarat Exclusive > गुजरात > पालनपुर के मोटा गांव में दलित दुल्हा को घोड़ी चढ़ने से रोका, बारात पर किया गया पथराव

पालनपुर के मोटा गांव में दलित दुल्हा को घोड़ी चढ़ने से रोका, बारात पर किया गया पथराव

0
534

गांधीनगर: देश आजादी के बाद से हर दिशा में तरक्की कर रहा है. लेकिन आज भी दलित समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव और उन पर अत्याचार हो रहा है. साल 2020 में दलितों पर अत्याचार के 50 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए थे. सबसे ज्यादा केस उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं, वर्ष 2020 में दलितों पर अत्याचार को लेकर देशभर में दर्ज हुए मामलों के लिहाज गुजरात 10वें पायदान पर है.

इस बीच बनासकांठा जिला के पालनपुर में दलित दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोकने और बरात पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, हालांकि, दुल्हे के भाई ने इस मामले को लेकर पहले ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. बारात निकलने के दौरान पुलिस के जवान भी तैनात थे बावजूद इसके कुछ लोगों ने जैसे ही बारात मोटा गांव में पहुंची पथराव कर दिया.

दलित समुदाय के युवक अतुलभाई की शादी मोटा गांव में हुई थी. जैसे ही दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर गांव के गोदरा तक पहुंचा, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस सुरक्षा के बीच बारात पर पथराव होने से पुलिस के काम-काज पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. हालंकि मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में वीरभाई लाखाभाई शेखालिया ने 28 लोगों के खिलाफ गढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले को लेकर दलित समुदाय के नेता ने कहा कि हमारे दलित समुदाय पर कब तक प्रतिबंध रहेगा? आजादी के 75 साल के बाद भी कुछ लोग शादी के कपड़े, साफा पहनने और घोड़ी पर बैठने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-congress-councilor-new-controversy/