Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने 2 वरिष्ठ अधिकारियों को दिया 8 महीने का एक्सटेंशन

गुजरात सरकार ने 2 वरिष्ठ अधिकारियों को दिया 8 महीने का एक्सटेंशन

0
391

गांधीनगर: कैबिनेट कमेटी ऑन अपॉइंटमेंट्स में दो बड़े फैसले लिए गए हैं. गुजरात सरकार ने नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है. गुजरात सरकार ने दो शीर्ष अधिकारियों को 8 महीने का एक्सटेंशन दिया है. जिसमें गुजरात पुलिस प्रमुख डीजीपी आशीष भाटिया और मुख्य सचिव पंकज कुमार को 8 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.

आशीष भाटिया अगले 8 महीने के लिए पुलिस प्रमुख रहेंगे

गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया अगले 8 महीनों के लिए गुजरात के डीजीपी होंगे. आशीष भाटिया 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे. उससे पहले ही राज्य के डीजीपी आशीष भाटिया को 8 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसकी वजह से वह अब अगले 8 महीनों तक इस पद पर बने रहेंगे.

मुख्य सचिव पंकज कुमार को भी मिला एक्सटेंशन

गुजरात सरकार ने मुख्य सचिव पंकज कुमार को भी 8 महीने का एक्सटेंशन दिया है. पंकज कुमार जनवरी 2023 तक मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. केंद्र ने मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव दोनों को आठ महीने के विस्तार की घोषणा की गई है. राज्य सरकार ने दोनों का कार्यकाल मई 2023 तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. जिसे 8 महीने तक के लिए मंजूरी दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-382/