Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के पूर्व गृह मंत्री वजुभाई जानी का 92 साल की उम्र में निधन

गुजरात के पूर्व गृह मंत्री वजुभाई जानी का 92 साल की उम्र में निधन

0
502

गांधीनगर: गुजरात के पूर्व गृह मंत्री वजुभाई जानी का आज सुबह भावनगर में निधन हो गया. 92 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कांग्रेस के एक ईमानदार कार्यकर्ता थे. 1985 में महुवा सीट से जानी विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. माधव सिंह सोलंकी की सरकार में उनको गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. बीमारी की वजह से वह पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय था. उनका अंतिम संस्कार आज भावनगर के चित्रा मोक्ष धाम में किया जाएगा.

गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वजुभाई जानी के निधन से सूबा में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने भावनगर स्थित आवास पर तड़के 3 बजे अंतिम सांस ली. उन्होंने विधानसभा चुनाव में छबीलदास मेहता और जसवंत मेहता जैसे दिग्गजों को हराकर दो बार विधायक बने थे.

उल्लेखनीय है कि तालुका पंचायत अध्यक्ष से लेकर राज्य के गृह राज्य मंत्री तक का राजनीतिक सफर उनका शानदार था. वह भावनगर जिले के महुवा तालुका के बोरडी गांव के मूल निवासी थे. उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gherao-of-gujarat-congress-assembly/