Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को CM रूपाणी ने दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को CM रूपाणी ने दिया बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

0
1128

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगे भत्ता देने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य की विजय रूपाणी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 28 फीसदी भत्ता देने का फैसला किया है.

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. प्रणाली के अनुसार, गुजरात सरकार भारत सरकार के महंगे भत्तों पर भी विचार करती है और भुगतान करती है. अब तक सरकारी अधिकारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था. केंद्र सरकार की ओर से तय किए गए 28 फीसदी भत्ते के हिसाब से 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब गुजरात सरकार भी अपने कर्मचारियों को 28 फीसदी भत्ता देने का ऐलान किया है.

भारत सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. गौरतलब है कि पहले के 17 फीसदी भत्ते में 11 फीसदी की बढोचरी कर दी गई है. जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

नितिन पटेल की घोषणा से राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा होने वाला है. अब हर कर्मचारी और पेंशनभोगी को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. उपमुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई व अगस्त माह के एरियर का भुगतान किया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त माह के एरियर का भुगतान दो भागों में किया जाएगा. इस फैसले से राज्य के नौ लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने से राज्य सरकार पर 378 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-municipal-corporation-election-date-announcement/