Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 80 पेट्रोल पंपों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी, मालिकों में मची खलबली

गुजरात में 80 पेट्रोल पंपों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी, मालिकों में मची खलबली

0
681

अहमदाबाद: गुजरात जीएसटी विभाग ने राज्य के 80 पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. गुरुवार शाम राज्य के 80 पेट्रोल पंपों पर राज्यव्यापी छापेमारी के बाद पेट्रोल पंप मालिकों के बीच खलबली मच गई है. अहमदाबाद में 4, राजकोट में 26 और भावनगर में 7 सहित गांधीधाम, पोरबंदर, जामनगर, वडोदरा, सूरत और सौराष्ट्र में छापेमारी देर रात तक जारी रही.

पकड़ी गई करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी  Gujarat gst department petrol pump raid

जीएसटी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आया था कि वैट पंजीकरण संख्या रद्द होने के बावजूद भी कुछ पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल-डीजल बेच रहें है. पेट्रोल-डीजल के बिक्री राजी रखने के साथ राज्य सरकार को टैक्स नहीं भर रहे थे. जानकारी हाथ लगने के बाद राज्य भर के पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की गयी. जिसमें करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. Gujarat gst department petrol pump raid

जीएसटी विभाग की टीम ने पिछले दिनों भावनगर में छापेमारी कर फर्जी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया था. फर्जी बिलिंग घोटाले के मुख्य आरोपी माधा कॉपर के नीलेश पटेल के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. अगर नीलेश पटेल पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा. जबकि भावनगर के एक अन्य आरोपी शबाना असलम कालीवाला की अदालत ने एक और दिन की रिमांड मंजूर कर ली है. Gujarat gst department petrol pump raid

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kalu-gardan-illegal-construction-destroyed/