Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात की अदालतों में फिजिकल सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया नया सर्कुलर

गुजरात की अदालतों में फिजिकल सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किया नया सर्कुलर

0
614

अहमदाबाद: जिला अदालतों में फिजिकल सुनवाई को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने नया सर्कुलर जारी किया है. जिन जिला में कोरोना के 100 से कम सक्रिय मामले हैं, वहां फिजिकल सुनवाई शुरू करने के लिए सर्कुलर जारी किए गए हैं. जिसके बाद सुरेंद्रनगर, वलसाड और तापी जिलों की कुछ अदालतों में आज से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी.

इसके अलावा सुरेंद्रनगर जिले के मुली, सायला, पाटडी और थानगढ़ तालुका की आदलय में फिजिकल सुनवाई शुरू किए जाएंगे. तापी जिले के दोलवण, निझर, सोनगढ़ और उच्छल तालुका के न्यायालय में फिजिकल सुनवाई के लिए शुरू किए जाएंगे. वलसाड के कपराडा और उंबेरगांव तालुका अदालतों में भी शारीरिक सुनवाई शुरू होंगी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान गुजरात हाईकोर्ट में 17 माह तक वर्चुअल सुनवाई हुई थी. लेकिन कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बाद 17 अगस्त से फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू की गई थी. लेकिन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से हाईकोर्ट ने फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद नया सर्कुलर जारी किया गया है.

हाईकोर्ट की कार्यवाही को वर्चुअल करने की वकीलों ने की थी मांग

गुजरात हाईकोर्ट वकील संघ ने प्रधान न्यायाधीश से कोर्ट की कार्यवाही को वर्चुअल करने की गुहार लगाई थी. वकीलों ने मांग की थी कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अदालती कार्यवाही को अगले तीन हफ्तों के लिए वर्चुअली की जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kishan-murder-case-8-accused-arrested/