Gujarat Exclusive > गुजरात > मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में 15 फरवरी तक जारी रहेगी कातिल ठंडी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में 15 फरवरी तक जारी रहेगी कातिल ठंडी

0
559

गांधीनगर: गुजरात के तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. लेकिन पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह यानी 15 फरवरी तक ठंड पड़ेगी और उसके बाद ठंड में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि गुजरात में फरवरी शुरू होते ही ठंड कम हो जाती थी. लेकिन इस साल ठंड का सीजन काफी लंबा रहा है.

हालांकि इस साल गर्मी भी अधिक पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से अगले सप्ताह तक राज्य में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

गौरतलब है कि ठंड का पारा चढ़ते ही कई लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. अत्यधिक ठंड से वातावरण धूमिल हो सकता है, जिससे सुबह के समय वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट का प्रयोग कर वाहन चलाना पड़ रहा है. अहमदाबादवासियों के लिए एक विशेष चेतावनी है कि आने वाले दिनों में फिर से ठंड बढ़ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में मौसम तो साफ ही रहेगा लेकिन गुजरात के कुछ क्षेत्रों में धुंध के साथ-साथ हवाएं चलने का भी अनुमान है. वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री बने रहने की सम्भावना है. अहमदाबाद में कल सुबह धुंध की वजह से विजिबिलिटी में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन दोपहर होते ही मौसम साफ हो गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jewelery-businessman-commits-suicide/