Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: 9 पास को बनाया गया गृह राज्य मंत्री, कई मंत्री 12वीं पास भी नहीं

गुजरात: 9 पास को बनाया गया गृह राज्य मंत्री, कई मंत्री 12वीं पास भी नहीं

0
873

गांधीनगर: भूपेंद्र पटेल की सरकार में सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. भूपेंद्र सरकार में कुल 24 मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें 10 कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं, जबकि 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. अन्य 9 मंत्रियों को राज्य स्तरीय मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र सरकार में 9 मंत्री ऐसे हैं जो 12वीं भी पास नहीं हैं.

कैबिनेट में शामिल जो मंत्री 12 पास नहीं हैं, उनकी बात करें तो गणदेवी के बीजेपी विधायक नरेश पटेल 10वीं पास हैं, उनको वन एवं पर्यावरण, आदिवासी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लिंबडी से विधायक किरीट सिंह राणा ने भी दसवीं कक्षा पास हैं. उन्हें वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, छपाई, स्टेशनरी का प्रभार दिया गया है.

इसके अलावा अहमदाबाद के असारवा के विधायक प्रदीप परमार भी 10वीं पास है जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा महुवा के विधायक आरसी मकवाना ने भी दसवीं पास की है और उन्हें सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री बनाया गया है.

भाजपा विधायक हर्ष सांघवी सिर्फ 9वीं कक्षा पास हैं उनको गृह राज्य मंत्री, खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रभार दिया गया है. राजकोट से विधायक अरविंद रैयाणी भी आठ पास हैं जिन्हें परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. कपराडा से विधायक जीतू चौधरी आठ पास हैं उनको मत्स्य विभाग सौंपा गया है. केशोद से भाजपा विधायक देवभाई मालम के सिर्फ चार पास हैं जिन्हें पशुपालन एवं गौ संवर्धन का विभाग को सौंपा गया है. इसके अलावा कटारगाम से विधायक विनोद मोरडिया 10 पास हैं उनको शहरी विकास और शहरी आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/harsh-sanghvi-gujarat-minister-of-state-for-home/