Gujarat Exclusive > गुजरात > भूपेंद्र पटेल: क्या गुजरात की राजनीति में आन्नदी बेन पटेल का बढ़ा दबदबा?

भूपेंद्र पटेल: क्या गुजरात की राजनीति में आन्नदी बेन पटेल का बढ़ा दबदबा?

0
1209

गांधीनगर: पहली बार विधानसभा सदस्य बने भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं. पटेल आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी लेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी प्रभावशाली पाटीदार समुदाय को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजी करना चाहती है. इसीलिए भूपेंद्र पटेल को जिम्मेदारी दी गई है. वह कई धर्मिक संस्थाओं के साथ भी जुड़े हुए हैं.

बीजेपी के एक सूत्र के मुताबिक भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी भूमिका रही है. भूपेंद्र पटेल के नाम पर फैसले को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का गृह मंत्री अमित शाह पर बढ़ते प्रभाव के तौर पर देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए आनंदी बेन पटेल को अपना उत्तराधिकारी चुना था. लेकिन जब पांच साल पूरा होने से पहले आनंदी बेन पटेल को इस्तीफा देना पड़ा तो उनके जाने की पटकथा तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखी थी.

गुजरात बीजेपी के एक नेता के मुताबिक, आनंदी बेन पटेल ने तब नितिन पटेल का समर्थन किया था. लेकिन अमित शाह ने उन्हें ठुकरा दिया था और विजय रूपाणी को चुना था. गुजरात की राजनीति में रूपाणी नए थे. लेकिन अमित शाह का विश्वासपात्र होने की वजह से उनको यह जिम्मेदारी दी गई थी.

लेकिन इस बार रुपाणी के उत्तराधिकारी चुने गए भूपेंद्र पटेल की पहचान आनंदी बेन की करीबी सहयोगी रही है. वह विधानसभा में आनंदी बेन की खाली सीट से चुनकर पहुंचे हैं. रविवार को उनके नाम पर मुहर लगने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा, “मुझे हमेशा आनंदी बेन का आशीर्वाद मिला है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-heavy-rain-warning-for-next-3-days/