Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बढ़ती बेरोजगारी के बीच RTO कार्यालय में करीब एक हजार पद खाली

गुजरात में बढ़ती बेरोजगारी के बीच RTO कार्यालय में करीब एक हजार पद खाली

0
819

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान गुजरात सरकार के दावे की पोल खुल गई. Gujarat rising unemployment

अभी कल ही सरकार ने दावा करते हुए कहा था कि अगले पांच सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेसी विधायक ने गुजरात में मौजूद आरटीओ कार्यालय में भर्ती को लेकर सवाल किया था.

इसका जवाब देते हुए राज्य सरकार ने बताया कि 1,203 आरटीओ कार्यालय में रिक्त पद भर दिया गया है. जबकि 989 पद खाली है. Gujarat rising unemployment

गुजरात सरकार का दावा साबित हुआ खोखला

गुजरात में जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन बेरोजगी बढ़ती जा रही है वहीं राज्य के आरटीओ कार्यालय में लगभग 45% पद खाली है. वर्षों से आरटीओ कार्यालय में बड़ी संख्या में रिक्तियों के कारण नागरिकों को समय पर प्रशासनिक सेवाएं नहीं मिलती हैं. इतना ही नहीं योग्य उम्मीदवारों को नौकरी भी नहीं मिलती है. Gujarat rising unemployment

अहमदाबाद में सबसे अधिक रिक्तियां Gujarat rising unemployment

अहमदाबाद की आरटीओ कार्यालय में राज्य में सबसे अधिक 154 रिक्तियां हैं. सूरत में भी 83 पद खाली हैं. राजकोट 57, कच्छ 54, बनासकांठा 53 और वलसाड में 51 पद खाली है.

गुजरात में बढ़ती बेरोजगारी के बीच सरकारी नौकरी 989 पद खाली हैं. Gujarat rising unemployment

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा भर्तियां

अहमदाबाद में एक तरफ सबसे अधिक रिक्तियां हैं और दूसरी ओर सबसे अधिक भर्ती भी अहमदाबाद में हुई है. अहमदाबाद आरटीओ कार्यालय में 180 रिक्त पद भरे गए हैं.

सूरत में 93 रिक्तियां भरी गई हैं. जबकि बनासकांठा में भी 83 रिक्त पद भरे गए हैं. Gujarat rising unemployment

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-32-hospital-seal/