Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा

मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा

0
107

नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. याचिकाकर्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अतंरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं और सुप्रीम कोर्ट सही समय पर हस्तक्षेप करेगा. जहां एक तरफ कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है वहीं दूसरी तरफ सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. कर्नाटक के हिजाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश के जो हालात हैं उसमें एक देश, एक कानून होना चाहिए. ये देश एक है इसलिए कानून भी एक होना चाहिए. ये इस देश का दुर्भाग्य है कि वोट के सौदागरों ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश के हालात इतने बिगाड़ दिए हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर कहा कि एक शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि कोई छात्र समझ रहा है या नहीं, अगर उन्होंने हिजाब पहन रखा है? मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं.

गौरतलब है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर राज्य सरकार के नियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होने वाली सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया था. कर्नाटक हाईकोर्ट का कहना है कि वह कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश देंगे, इस मामले की सुनवाई पूरी होने तक के लिए स्कूल, कॉलेजों में किसी भी धार्मिक चीजों को पहनने की इजाज़त नहीं होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-amit-shah-kashmir-issue/