Gujarat Exclusive > राजनीति > हिमाचल में चुनाव से पहले दल-बदल की सियासत तेज, कांग्रेस के 2 विधायक BJP में हुए शामिल

हिमाचल में चुनाव से पहले दल-बदल की सियासत तेज, कांग्रेस के 2 विधायक BJP में हुए शामिल

0
165

नई दिल्ली: इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. राज्य में फिलहाल भाजपा की सरकार है. इस बार होने वाले चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में होंगे. चुनाव से पहले भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कांग्रेस विधायक लखविंदर राणा और पवन काजल से मुलाकात की, आज ही कांग्रेस विधायक लखविंदर राणा और पवन काजल नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए थे.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव नवंबर में होने वाला है और चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो संदेश साफ है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और मजबूत होकर आगे बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश की सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद फिर से बीजेपी की सरकार आने वाले समय में बनेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-launches-make-india-no-1-mission/