Gujarat Exclusive > राजनीति > हिमाचल: मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार पर शिक्षा का बेड़ा गर्क करने का लगाया आरोप

हिमाचल: मनीष सिसोदिया ने राज्य सरकार पर शिक्षा का बेड़ा गर्क करने का लगाया आरोप

0
281

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर है. इन दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे लेकर आप के नेता लगातार इन राज्यों का दौरा कर रहे हैं. शिमला में आयोजित शिक्षा संवाद में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर शिक्षा का बेड़ा गर्क कर छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने का आरोप लगाते हुए जमकर वार किया.

शिक्षा संवाद में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से बहुत से प्रबुद्ध लोग यहां आए और सभी ने एकमत होकर कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों का बंटाधार कर दिया है और प्राइवेट स्कूलों को लूट मचाने की खुली छूट दे दी है.

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज लोगों के पास विकल्प के रूप में है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग इस बार शिक्षा की राजनीति को गुंडई की राजनीति के ऊपर लेकर चलेंगे.

मनीष सिसोदिया के बयान पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि वो राजनीतिक मकसद के साथ यहां आए हैं. सुधार किसी भी क्षेत्र में हो अच्छी बात है लेकिन सुधार करना उनका लक्ष्य नहीं है. दिल्ली और हिमाचल की परिस्थितियां बहुत अलग है. मैं इतना कहना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली से कम नहीं है. यहां कठिन परिस्थितियां है लेकिन हमारे बच्चों की योग्यता पर प्रश्न करना उचित नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cannes-film-festival-indian-actor-entry/