Gujarat Exclusive > गुजरात एक्सक्लूसिव > नहीं बिकीं टिकटें तो कोरोना के नाम पर GCA ने 50% कर दी दर्शकों की क्षमता

नहीं बिकीं टिकटें तो कोरोना के नाम पर GCA ने 50% कर दी दर्शकों की क्षमता

0
1507

Ind Vs Eng 1st T-20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है. दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की उदासीनता के कारण गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने पहले टी-20 के लिए दर्शकों को भारी संख्या में इक्कट्ठा करने का इंतजाम कर लिया था लेकिन जीसीए की तैयारी धरी की धरी रह गई. Ind Vs Eng 1st T-20

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1.32 लाख की है और अगर सब कुछ क्रिकेट संघ की रणनीति के हिसाब से रहता तो एक लाख से ज्यादा लोग पहले टी-20 के लिए स्टेडियम में पहुंचते लेकिन कोरोना के डर के कारण जब 50 फीसदी भी टिकट नहीं बिके तो राज्य क्रिकेट संघ ने महामारी का हवाला देकर स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की क्षमता 50 फीसदी कर दी. Ind Vs Eng 1st T-20

यह भी पढ़ें: मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं

पहले टी-20 में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद पहुंचने की संभावना को देखते हुए, स्टेडियम को भरने के लिए बीसीसीआई के दिशानिर्देशों का पालन किए बिना सभी टिकटों को बेचने के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए थे. हालांकि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. Ind Vs Eng 1st T-20

इसी बीच मैच के आखिरी घंटों तक टिकट बेचने वाले जीसीए ने स्टेडियम में दर्शकों बैठने की क्षमता की घोषणा की. पीएम मोदी के जाने के कुछ ही घंटों के भीतर गुजरात क्रिकेट संघ ने पांचों टी 20 मैचों के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को सीट देने के लिए कोरोना को वजह बताई. ऐसे में सवाल यह है कि अगर कोरोना का डर ही था को राज्य संघ ने पहले क्यों 100 फीसदी टिकटों बिक्री के लिए रख रखी थीं. Ind Vs Eng 1st T-20

गुजरात में बढ़े कोरोना के मामले

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के 710  नए मामले सामने आए. इनमें से संक्रमण के 210 मामले सूरत में और 153 अहमदाबाद में दर्ज किए गए थे. ऐसे में समझा जा सकता है कि लोग कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों ने मैच से दूरी बनाए रखने का फैसला किया जिसकी वजह से पहले टी-20 के लिए 50 फीसदी भी टिकटें नहीं बिक पाईं. Ind Vs Eng 1st T-20

उधर अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला टी-20 देखने के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं. यही कारण है कि गुजरात क्रिकेट संघ ने सभी टिकटों की बिक्री शुरू कर दी थी ताकि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट दर्शकों में दर्शकों को जुटाने का रिकॉर्ड बनाया जा सके. लेकिन पीएम मोदी की रवानगी ने इस कयास पर भी पूर्णविराम लगा दिए. Ind Vs Eng 1st T-20

जीसीए के दावे में कितनी सच्चाई

पहले टी-20 के लिए 70,000 टिकट बेचने का दावा जीसीए कर रही है. हालांकि, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री करने वाले बुक माय शो में केवल 2 पंक्तियों की ही सोल्ड आउट बता रही हैं. ज्यादा से ज्यादा टिकट बेचने के लिए 500 रुपये और 1000 रुपये के टिकट बुक मे शो के जरिये बेचे जा रहे हैं. हालांकि ज्यादातर सीटें खाली दिखा रही हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि गुजरात क्रिकेट संघ टिकटों की बिक्री के आंकड़े में बारे में गलत दावा कर रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें