Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूक्रेन संकट: UN में बोला भारत, शांति के लिए कूटनीतिक रास्ते पर लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं

यूक्रेन संकट: UN में बोला भारत, शांति के लिए कूटनीतिक रास्ते पर लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं

0
438

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें यूक्रेन के प्रतिनिधि ने बताया कि आज तक, यूक्रेन की ओर से 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मृत्यु हुई हैं. मृत्य का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गोलाबारी अभी भी जारी है.

यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यूक्रेन में मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने दवाओं सहित तत्काल राहत आपूर्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है. इन्हें यूक्रेन की जनता के लिए कल भेजा जाएगा. यूक्रेन में हो रहे घटनाक्रमों पर भारत चिंतित है. हिंसा की तत्काल समाप्ति को समाप्त करने के लिए हमारा सुविचारित आह्वान एक तत्काल अनिवार्यता है.

टी. एस. तिरुमूर्ति ने बैठक में अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि मैं यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोली और कर्मियों को सुविधाएं दी. हम अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं.

UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि भारत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की तत्काल निकासी के प्रयास करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है वह कर रहा है. इस महत्वपूर्ण मानवीय आवश्यकता को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए. विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है. भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-308/