Gujarat Exclusive > यूथ > जस्ट मैरिड: जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी

जस्ट मैरिड: जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी

0
480

Jasprit Bumrah Married: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए हैं. दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार भरी तेज गेंदों से बोल्ड करने वाले जसप्रीत बुमराह आज गोवा में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी कं बंधन में बंध गए. Jasprit Bumrah Married

 

जानकारी के मुताबिक बुमराह और संजना एक प्राइवेट फंक्शन में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई. Jasprit Bumrah Married

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद बहू ने की आत्महत्या करने की कोशिश, काटी नस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह और संजना की शादी कोरोना मानदंड़ों को ध्यान में रखकर रचाई गई है. बेहद करीबी सिर्फ 20 लोग ही शादी के फंक्शन में शामिल हुए. Jasprit Bumrah Married

बता दें कि बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले तक बुमराह और संजना दोनों में से किसी की भी तरफ से शादी की खबर पुष्टि नहीं की गई थी. Jasprit Bumrah Married

बता दें कि बुमराह ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली गयी चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्‍ट के दौरान ही अपना नाम वापस ले लिया था. जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई से व्‍यक्‍तिगत वजह के चलते छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्‍वीकार कर लिया गया था. लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद पता चला कि जसप्रीत बुमराह शादी करने वाले हैं. Jasprit Bumrah Married

इसके बाद भारत और इंग्‍लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया तो पता चला कि उसमें भी जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है.

कौन हैं संजना गणेशन?

जसप्रीत बुमराह के साथ शादी के बंधन में बंधने वालीं 28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं. पिछले कुछ समय से वो कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं. वो आईपीएल में सक्रिय रहने के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ी रही हैं. संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं. संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें