Gujarat Exclusive > राजनीति > पहले यूपी बिमारू राज्य कहा जाता था, योगी के वजह से आज खड़ा है दूसरे नंबर पर: जेपी नड्डा

पहले यूपी बिमारू राज्य कहा जाता था, योगी के वजह से आज खड़ा है दूसरे नंबर पर: जेपी नड्डा

0
195

उत्तर प्रदेश में कल पांचवें चरण के लिए मतदान होगा. इस बीच छठवें चरण का प्रचार भी जोर पकड़ लिया है. तमाम पार्टियों के नेता जी जान से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में चुनावी रैली के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई नेता क्या कभी ये कह सकता है कि मैंने जनता के लिए ये काम किया है या कांग्रेस पार्टी का कोई नेता कह सकता है कि मैंने ये काम किया? समाजवादी पार्टी का नेता सिर्फ ये कहेगा कि मैंने गुंडई और दंबगई की.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2014 में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था और आज तस्वीर बदल चुकी है आज 59 मेडिकल कॉलेज हैं. संत कबीर नगर में भी मेडिकल कॉलेज खुलेगा. हमने तय किया है कि हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 63 लाख घर बने और उस घर का कोई मालिक नहीं मालकिन है. इस बार के बजट में नौजवानों के लिए 60 लाख नौकरियां देने की बात की गई है.

जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि एक समय में उत्तर प्रदेश बिमारू राज्य कहा जाता था और आज दूसरे नंबर पर खड़ा है यहां विकास हो रहा है, हर कोई यहां आकर फैक्ट्री लगाना चाहता है. ये सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज समाप्त किया है. हमने तय किया है कि हम एंटी टेररिस्ट कमांडो स्क्वाड का ट्रेनिंग सेंटर खोलेंगे, जिसे कानपुर, मेरठ, बहराइच, आजमगढ़ में खोला जाएगा और ये जो गुंडे हैं वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे या तो ढंग से रहेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-soft-hindutva/