Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम की अपील, कश्मीरी पंडित हमें छोड़कर न जाए

कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम की अपील, कश्मीरी पंडित हमें छोड़कर न जाए

0
325

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्ज खत्म होने के बाद घाटी में आतंकवाद का खतरनाक चलन एक बार फिर शुरू हो गया है. आतंकवादियों ने अब बड़े पैमाने पर हमला करने के बजाय नागरिकों को निशाना बनाकर मारना शुरू कर दिया है. घाटी में शुरू होने वाली टारगेट किलिंग्स को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं अब कश्मीर के हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. इस बीच कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम का बड़ा बयान सामने आया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को यहां से नहीं जाना चाहिए, उन्हें यहीं रहना चाहिए. हम पिछले 30 वर्षों से उनकी वापसी के बारे में बातें कर रहे हैं. अब जब वे वापस आ गए हैं, उन्हें शांति और सम्मान के साथ हमारे साथ मिलकर रहना चाहिए.

कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने आगे कहा कि हर हत्या जो हो रही है वह खेदजनक और एक जघन्य अपराध है. मेरी सहानुभूति सभी परिवारजन के साथ है. लोग आपस में आपसी भाईचारा और मेल-जोल बनाकर रखें. हम शरारती तत्वों को समुदायों के बीच संदेह का वातावरण नहीं बनने देंगे.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर कहा कि यह सरकार पिक्चर के प्रमोशन में लगी हुई है और यह कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक वोटों की तरह देखती है, इंसानों की तरह नहीं. यह कश्मीरी पंडितों का तीसरा पलायन हो रहा है. इसका ज़िम्मेदार कौन है? यह भाजपा का खुला नाकामी का सबूत है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-387/