Gujarat Exclusive > राजनीति > कश्मीर के हालात काबू से बाहर और मोदी सरकार फिल्म के प्रमोशन में लगी है: संजय राउत

कश्मीर के हालात काबू से बाहर और मोदी सरकार फिल्म के प्रमोशन में लगी है: संजय राउत

0
289

जम्मू-कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. घाटी के हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि कश्मीरी पंडित एक बार फिर से अपनी जान बचाने के लिए पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर एक बार फिर जल रहा है. कश्मीर की स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई है और हमारे दिल्ली के प्रमुख लोग फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. कश्मीरी पंडित और हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम भाई जो देश की सुरक्षा का काम करते हैं उनकी भी हत्या हो रही है.

इतना ही नहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने आगे कहा कि कश्मीर के हजारों पंडित अब घाटी छोड़कर अपने ही देश में निर्वासित हो रहे हैं, लेकिन सरकार क्या कर रही है? कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीरी पंडितों के साथ रहेगी और उनकी मदद करेगी.

कश्मीर में हिंदुओं की हालिया हत्याओं पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hapur-chemical-factory-fire-13-killed/