Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा चुनाव: दल-बदलू नेताओं पर AAP कसेगी नकेल, केजरीवाल ने दिलाई शपथ

गोवा चुनाव: दल-बदलू नेताओं पर AAP कसेगी नकेल, केजरीवाल ने दिलाई शपथ

0
346

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने वाला है. आम आदमी पार्टी सियासी जमीन तलाश करने की पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. गोवा पहुंचे केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के तमाम उम्मीदवारों को ईमानदारी और चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद पार्टी छोड़कर नहीं जाने की शपथ दिलाई.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस पहल से चुनाव से पहले और नतीजा आने के बाद दल-बदल करने वाले नेताओं पर नकेल कसा जा सकेगा. केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने वाले तमाम उम्मीदवारों को इमानदारी से काम करने और जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर ना जाने की शपथ दिलाई.

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं. ये मतदाताओं के साथ धोखा है. इसलिए हम आज एक शपत पत्र साइन कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे.

गोवा पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस शपथ पत्र की कॉपी जनता तक भी पहुंचाई जाएगी. इसमें ये भी लिखा होगा कि अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें और काम न करें तो आप हमपर FIR कर सकते हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर ये लोग ठीक से काम नहीं करेंगे तो मैं दोबारा इनके लिए वोट मांगने नहीं आऊंगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-up-type-budget-statement-congress-attacks/