Gujarat Exclusive > राजनीति > जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकी नहीं, देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है

जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकी नहीं, देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है

0
515

पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों में आम आदमी पार्टी करीब 90 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम चन्नी कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू सहित कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब में मिली जीत को लेकर केजरीवाल ने दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में यह बहुत बड़ा इंकलाब है. पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं. सुखबीर सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए. यह बहुत बड़ा इंकलाब है.

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि हमने ईमानदार राजनीति की शुरूआत की, लोगों के काम की शुरूआत की है. यह इतना आसान नहीं है. यह सारे मिलकर हम लोगों को रोकना चाहते हैं. पंजाब में कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र हुए और AAP के खिलाफ इकट्ठे हो गए. अंत में यह बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है. लेकिन इन नतीजों के जरिए जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है बल्कि देश का सच्चा सपूत और देशभक्त है.

पंजाब के विधानसभा चुनाव परिणाम पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में इस बात को स्वीकारा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल का काम करने का जो मॉडल है, वह अब राष्ट्रीय हो गया है. पंजाब के लोगों ने वोट नहीं दिया है बल्कि मौका दिया है अरविंद केजरीवाल को, लोगों को अब विकल्प मिल गया है. पंजाब के लोगों की जो जरूरतें हैं उन्हीं पर काम होगा. जो केजरीवाल जी की गांरटी है उन पर काम किया जाएगा. पंजाब में सरकार बनी है और गोवा में पहली बार में ही AAP को एंट्री मिली है. अब धीरे धीरे सब होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-assembly-election-defeat-introspection/