Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू कश्मीर: कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकी हमला, लश्कर का एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकी हमला, लश्कर का एक आतंकी ढेर

0
432

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त किया गया जब बीएसएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. दक्षिण कश्मीर के मलपोरा इलाके में मौजूद एक इमारत से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. जबकि दूसरे के साथ मुठभेड़ जारी है. दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के बताए जाते हैं. Kulgam BSF convoy terrorist attack

लश्कर का एक आतंकी ढेर Kulgam BSF convoy terrorist attack

कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के IGP विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस, सुरक्षाबल अलर्ट थे. BSF आ रही थी तभी 2 आतंकवादियों ने एक बड़ी बिल्डिंग से अंधाधुंध फायरिंग किया. हमारी तरफ कोई घायल नहीं हुआ. सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग को घेर लिया. मुठभेड़ शुरू हुई और रात में आतंकवादी मारा गया. Kulgam BSF convoy terrorist attack

आईजीपी विजय कुमार ने आतंकी हमले को लेकर आगे जानकारी देते हुए बताया कि रात में सर्च करना मुश्किल था. आज सुबह सर्च किया गया तो लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान जिसकी 6 महीने से तलाश थी का शव मिला. उसके पास से एके-47, मैगजीन और RPG 7 का रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड मिला है. इससे पता चलता है कि कितना बड़ा हादसा करने वाला था. सुरक्षाबलों ने बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है. Kulgam BSF convoy terrorist attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-137/