Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: एलजी अस्पताल की घोर लापरवाही, नवजात शिशु की मौत

अहमदाबाद: एलजी अस्पताल की घोर लापरवाही, नवजात शिशु की मौत

0
575

अहमदाबाद: अहमदाबाद के मणीनगर इलाके में मौजूद एलजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला को घर जाने के लिए कह दिया गया, लेकिन अस्पताल के बाहर पहुंचते ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. नवजात की मौत प्रसूति विभाग की लापरवाही से हुई है. बच्चे की पैदाइश के बाद महिला और मृत बच्चे को अस्पताल के अंदर ले जाया गया.

दर्द होने के बाद भी नहीं किया गया भर्ती

अहमदाबाद नगर निगम संचालित एलजी अस्पताल की एक ओर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. डिलीवरी के लिए पहुंची महिला को अस्पताल के स्टाफ ने घर जाने को कहा था. दर्द के बावजूद महिला को घर जाने को कहा गया, महिला जब घऱ जाने लगी तो अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म दिया. प्रसूति विभाग की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई है.

प्रसूति विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने परिसर में सबूत मिटाने की भी कोशिश करते हुए नजर आए, ताकि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही सामने न आ पाए. मामला सामने आने के बाद लोगों में अस्पताल प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-income-tax-department-raid/