Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रक्षा मंत्री ने चीन को दिया बड़ा संदेश, कहा- हम बाउंड्री के इस पार और उस पार भी मार सकते हैं

रक्षा मंत्री ने चीन को दिया बड़ा संदेश, कहा- हम बाउंड्री के इस पार और उस पार भी मार सकते हैं

0
363

उत्तर प्रदेश विधानसभा का पहला और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरा चरण सपा के लिए काफी खास है क्योंकि जिन जिलों में वोटिंग होने वाली है उसे सपा का गढ़ माना जाता है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सपा और भाजपा सियासी माहौल बनाने की कोशिशों में जुट गई हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चीन को बड़ा संदेश दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि अगर कोई भारत की तरफ़ आँख उठाकर देखने की कोशिश करेगा तो हम बाउंड्री के इस पार भी मार सकते हैं और ज़रुरत पड़ी तो बाउंड्री के उस पार भी मार सकते हैं. लद्दाख में भारत और चीन के जवानों के बीच जो भी हुआ मैं इतना कह सकता हूं कि भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर सपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी आई है तब दंगे होने लगते हैं, गुंडे और बदमाशों के हौसले बढ़ जाते हैं. मुख्यमंत्री ने ​करिशमाई काम किया है, माफियाओं ने जो संपत्ति अर्जित की और जिससे अपना आलीशान महल बनवाया उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sp-terrorist-relationship-revealed-cm-yogi/