Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मध्य प्रदेश : गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने लड़कियों से कहा- घर पर बोल दो चिंता न करें, यहां मामा हैं

मध्य प्रदेश : गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने लड़कियों से कहा- घर पर बोल दो चिंता न करें, यहां मामा हैं

0
453

पूरे भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ है. 21 लॉकडाउन (तालाबंदी) के कारण कई लोग अपने परिवार वालों से दूर हैं. इसमें स्टूडेंट की संख्या काफी है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेके रोड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक पहुंचकर सभी का हाल चाल लिया.

लॉकडाउन के समय में कुछ लड़कियों समेत वॉर्डन हॉस्टल में रुके हुए हैं. बताया गया कि सभी लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पाई हैं. शिवराज ने उन लड़कियों से बात की और कहा हिम्मत से रहो बेटी, यहां मामा हैं. उन्होंने कहा कि हम बेटियों से मिलने आए हैं ताकि बेटियां परेशान ना हों. हर परिस्थिति में हम आपके साथ हैं. खुश रहो.

शिवराज सिंह ने लड़कियों को हिम्मत दिलायी कि बस थोड़े दिन की बात हैं. फिर हम कोरोना के खिलाफ जारी ये जंग जीत जाएंगे. शिवराज से किसी लड़की ने कहा, ‘लॉकडाउन के कारण हम लोग यहीं फंसे रह गए हैं. मम्मी चिंता कर रही हैं. इस पर उन्‍होंने तपाक से बोला-घर पर फोन करके बता दीजिए कि चिंता की बात नहीं है. मम्मी चिंता क्यों कर रही है, कह दो यहां मामा हैं.

इस दौरान लड़कियों ने शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया और बोलीं आपके आने से आशा की किरण जागती है. उन्होंने कहा कि घरवाले चिंता कर रहे थे लेकिन आपके आने से अब हमें कोई चिंता नहीं है. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-6/