Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए मोरारी बापू, CM राहत कोष में दिया 25 लाख

गुजरात: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए मोरारी बापू, CM राहत कोष में दिया 25 लाख

0
1084

गांधीनगर: गुजरात के जामनगर और राजकोट में लगातार बारिश की वजह से बाढ के हालात पैदा हो गए हैं. कई घरों में पानी भर गया है. कई गांव पानी भरने की वजह से संपर्क टूट गया है. सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट, जूनागढ़, जामनगर कई इलाकों में अब भी लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कथाकार मोरारी बापू बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

राम कथाकार मोरारी बापू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया है. मोरारी बापू इस समय राम कथा के लिए दार्जिलिंग में हैं. जब उनको गुजरात में आने वाले बाढ़ की स्थिति का पता चला तो उन्होंने मदद के लिए 25 लाख रुपया दान देने का फैसला किया है.

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कल जामनगर जिले के प्रभावित इलाके का दौरा किया था और बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद का आश्वासन दिया था. जामनगर में मौजूद एक राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा सौराष्ट्र, राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ जिलों से गुजरने वाले 18 राज्य राजमार्गों को बाढ़ के कारण बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण कई गांवों से संपर्क टूट गया है.

बारिश से प्रभावित दोनों जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल को बुलाया गया है. भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने जामनगर जिले में विभिन्न स्थानों पर फंसे 22 लोगों को बचाया. जिले से अब तक 150 लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाया गया है जबकि राजकोट में सात ग्रामीणों को भी बचाया गया है. वहीं, राजकोट जिले में 56 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-patel-shankar-singh-vaghela-met/