Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: 10 दिन की नवजात बच्ची को फुटपाथ पर छोड़कर भाग गई क्रूर माता

सूरत: 10 दिन की नवजात बच्ची को फुटपाथ पर छोड़कर भाग गई क्रूर माता

0
309

सूरत: पलसाना तालुका के इटारवा गांव के फुटपाथ पर शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे एक 10 दिन की बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया है. स्थानिक लोगों ने बच्ची की रोने का आवाज सुनकर इसकी जानकारी पलसाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सूरत के नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

सिविल में शिफ्ट कराने से पहले नवजात बच्ची को पलसाना के सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखा कि बच्ची की शरीर पर चीटियां घूम रही थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने पूरे शरीर को कपड़े से साफ कर आगे के इलाज के लिए सूरत सिविल रेफर कर दिया.

सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का वजन 1 किलो 800 ग्राम है. जब अस्पताल में लाया गया है वह रो कम रही है. उसे पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. बच्ची का जरूरी सैंपल लिया गया है ताकि जांच किया जा सके. फिलहाल पलसाना पुलिस ने बच्ची की मां का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-428/