Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सीएम शिवराज का ऐलान, MP में सरकारी नौकरी सिर्फ राज्य के बच्चों के लिए होगी

सीएम शिवराज का ऐलान, MP में सरकारी नौकरी सिर्फ राज्य के बच्चों के लिए होगी

0
487

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलावर को बड़ा ऐलान किया. सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को दी जाएंगी.
उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के संसाधन प्रदेश के बच्चों के लिए हो, इसके लिए सरकार जरूरी कानून प्रावधान करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: NEET और JEE परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घोषणा की है कि एमपी सरकार में नौकरियां केवल एमपी के लोगों के लिए ही होंगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

एमपी सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल राज्य के युवाओं को दी जाएंगी इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए.”

भाजपा ने किया स्वागत

उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसले का स्वागत किया है.
बीजेपी के मुताबिक ये एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे मध्य प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा.

नया कानून लाने की तैयारी

मालूम हो कि राज्य की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है.
विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान कई लोकलुभावन ऐलान कर रहे हैं.
इससे पहले सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि आदिवासियों को साहुकारों के चुंगल के बचाने के लिए हम नया कानून ला रहे हैं.

साहूकार पर कसेगा शिकंजा

शिवराज सरकार की ओर से आने वाले नए कानून के तहत 15 अगस्त 2020 तक 89 अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को गैर लाइसेंसी साहूकार से लिया कर्ज नहीं चुकाना होगा.
अब साहूकार कर्ज अदायगी के लिए दबाव भी नहीं बना सकेंगे.
कर्ज के बदले में कोई वस्तु या दस्तावेज गिरवी रखे गए हैं तो उन्हें भी वापस लौटाना होगा.

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने 15 अगस्त 2020 के अपने उद्बोधन में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/goa-governor-satyapal-malik-transferred-koshyari-gets-additional-charge/