Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MP के राज्यपाल लालजी टण्डन की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

MP के राज्यपाल लालजी टण्डन की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

0
1523

भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मंगलवार को उनके हेल्थ को लेकर बुलेटिन जारी किया गया. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि लालजी टण्डन अभी इलेक्टिव वेंटिलेटर पर हैं.

मेदांता हॉस्पिटल द्वारा शाम को जारी किए गए हेल्‍थ बुलेटिन में उनकी हालत नाजुक, लेकिन स्थिर बताई गयी है. लालजी टंडन को इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है जबकि क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.

राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया. प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया. रक्त स्राव के चलते राज्यपाल इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. राज्यपाल को फिलहाल इलेक्टिव वेंटिलेटर पर रखा गया है.

इस बीच मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनका हालचाल लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से लालजी की हालत की जानकारी ली. शिवराज सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट कर सकते हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है मंगलवार को ब्लड और यूरीन संबंधी कुछ जांचे कराई गई हैं जिनकी रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी.

मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश कपूर ने सोमवार को बताया था कि लालजी को 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार होने पर भर्ती कराया गया. विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर इलाज शुरू किया गया. बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार हुआ. भर्ती करते समय उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगिटिव आई. जांच के दौरान उनके लीवर में दिक्कत पाई गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-16-june/