Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, घर पर पूछताछ के बाद आधिकारी ले गए दफ्तर

नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, घर पर पूछताछ के बाद आधिकारी ले गए दफ्तर

0
91

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी आज सुबह उनके घर पर पहुंच गए, घर पर कुछ घंटों की पूछताछ के बाद अधिकारी उनको ईडी दफ्तर लेकर गए हैं. जहां सुबह करीब 8 बजे से लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है.

बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन का खुलासा करते हुए दावा किया था कि उन्होंने 1993 मंबई ब्लास्ट के दोषियों से जमीन खरीदी है वह भी बाजार मूल्य से काफी कम कीमत में, फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?.

इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने इन जमीनों का कागजात दिखाते हुए कहा कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा. मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था. इसी मामले में अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-budget-positive-impact-dialogue/