Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कच्छ की धरती सदियों से नारी शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक रही है: PM मोदी

कच्छ की धरती सदियों से नारी शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक रही है: PM मोदी

0
342

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कच्छ में महिला संत शिविर में एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं. इस अवसर पर आप सभी महिला संतो द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ की जिस धरती पर आपका आगमन हुआ है वो सदियों से नारी शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक रही है. यहां मां आशापुरा स्वंय मातृ शक्ति के रूप में विराजती हैं. यहां की महिलाओं ने पूरे समाज को कठोर प्राकृतिक चुनौतियों के बीच जीना सिखाया है और जीतना भी सिखाया है. कच्छ की महिलाओं ने अपने अथक परिश्रम से कच्छ की सभ्यता और संस्कृति को भी जीवंत रखा है. कच्छ के रंग विशेष रूप से यहां का हैंडीक्राफ्ट इसका बड़ा उदाहरण है. ये कलाएं और ये कौशल पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे वेदों ने और हमारी परंपरा ने ये आह्वान किया है कि नारी संक्षम हो, समर्थ हो और राष्ट्र को दिशा दे. जो राष्ट्र इस धरती को मां स्वरूप मानता हो वहां महिलाओं की प्रगति राष्ट्र के सशक्तिकरण को बल देती है. आज देश की प्राथमिकता महिलाओं का जीवन बेहतर बनाने और भारत की विकास यात्रा में महिलाओं की संपूर्ण भागीदारी में है, इसलिए महिलाओं की मुश्किलें कम करने पर हम जोर दे रहे हैं.

कच्छ में महिला संत शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले महिलाओं के खासकर गरीब महिलाओं के बैंक खाते भी नहीं होते थे. इस कारण उनकी आर्थिक शक्ति कमजोर रहती थी. हमारी सरकार ने 23 करोड़ महिलाओं को जन धन खातों के जरिए बैंक से जोड़ा है. आज गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर छोटे उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दे रही हैं. महिलाओं के पास कौशल की कोई कमी नहीं है और अब वही कौशल उनकी और उनके परिवारों की ताकत बढ़ा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-exit-poll-congress-leader-harish-rawat/