Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ठाणे-दिवा के बीच बनी नई रेल लाइन का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-मिलेगी नई रफ्तार

ठाणे-दिवा के बीच बनी नई रेल लाइन का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा-मिलेगी नई रफ्तार

0
451

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली 2 अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी रेल लाइन के शुभारंभ पर हर मुंबईकर को बहुत-बहुत बधाई. ये नई रेल लाइन मुंबई वासियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएंगी, उनकी ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी. ये नई रेल लाइन मुंबई की कभी ना थमने वाली ज़िंदगी को और अधिक रफ्तार देगी.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं, इनमें से भी अधिकतर एसी ट्रेनें हैं. ये लोकल की सुविधा को विस्तार देने, लोकल को आधुनिक बनाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. मुंबई महानगर ने आज़ाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है. अब प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मुंबई का सामर्थ्य कई गुना बढ़े. इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है.

नई रेल लाइन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सालों-साल तक इसलिए चलते थे क्योंकि प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक तालमेल की कमी थी. इस अप्रोच से 21वीं सदी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण संभव नहीं है. इसलिए हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टरप्लान बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बरसों से हमारे यहां एक सोच हावी रही कि जो साधन-संसाधन गरीब, मिडिल क्लास इस्तेमाल करता है, उस पर निवेश मत करो. इस वजह से भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चमक हमेशा फीकी ही रही. लेकिन अब भारत उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-increased-risk-of-bird-flu/