Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखीमपुर हिंसा कांड पर बोले पीएम मोदी, योगी सरकार पारदर्शिता से कर रही काम

लखीमपुर हिंसा कांड पर बोले पीएम मोदी, योगी सरकार पारदर्शिता से कर रही काम

0
421

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के वाहन से किसानों को कथित रूप से कुचलने के मुद्दे पर यूपी की योगी सरकार लखीमपुर खीरी में पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. एएनआई की स्मिता प्रकाश से बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जिस भी कमेटी का गठन करना चाहता था, जिस जज को वह जांच के लिए नियुक्त करना चाहता था, राज्य सरकार उस पर राजी हो गई थी. इस संबंध में राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा अक्टूबर से इस मामले में जेल में बंद हैं लेकिन उनके पिता अजय मिश्रा अभी भी कैबिनेट में हैं. मोदी ने स्पष्ट रूप से इन आरोपों से इनकार किया था कि भाजपा मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है. देश की विविधता का सम्मान नहीं करने के विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, पीएम ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा किया जाना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, मैं भी सीएम था और राज्यों की आकांक्षाओं को समझता था. जो नेता भारत आते थे, वे सिर्फ दिल्ली जाते थे लेकिन मैं उन्हें अलग-अलग राज्यों में ले गया. मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया. वह अन्य विदेशी नेताओं को भी देश के विभिन्न हिस्सों में ले गया. मैं सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं लेकिन दुर्भाग्य से आज कुछ नेता विविधता का इस्तेमाल एक दूसरे का विरोध करने के लिए कर रहे हैं.

न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी. हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी. जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-pm-modi-voter-appeal/