Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेलंगाना: PM मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का किया शुभारंभ

तेलंगाना: PM मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का किया शुभारंभ

0
80

तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उसके बाद पीएम मोदी ने ICRISAT के स्वर्ण जयंती समारोह में ICRISAT के विशेष लोगो को लॉन्च किया. इसके अलावा पीएम ने स्मारक डाक टिकट लॉन्च की. उन्होंने ‘क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी ऑन प्लांट प्रोटेक्शन’ का उद्घाटन भी किया.

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आज़ादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है. ICRISAT के भी 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये हमें प्रेरणा प्रदान करने वाले अवसर हैं, हमारे संकल्प को पूर्ण करने का समय है और आने वाले 25 वर्षों के लिए नए संकल्प लेकर चलने का समय है.

इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-अरिड टॉपिक्स कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे भारत ने अगले 25 सालों के लिए नए लक्ष्य बनाए हैं, उनपर काम करना शुरू कर दिया है. वैसे ही अगले 25 साल ICRISAT के लिए भी उतने ही अहम है. आपके पास 5 दशकों का अनुभव है. इन 5 दशकों में आपने भारत सहित दुनिया के एक बड़े हिस्से में कृषि क्षेत्र की मदद की है. आपकी रिसर्च, आपकी टेक्नॉलॉजी ने मुश्किल परिस्थितियों में खेती को आसान और सस्टेनेबल बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत में 80-85 प्रतिशत किसान छोटे किसान हैं. इन छोटे किसानों के लिए जलवायु परिवर्तन बहुत बड़ा संकट बन जाता है. भारत ने 2070 तक नेट जीरो का टारगेट तो रखा ही है. ‘लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ की ज़रुरत को भी उजागर किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-rahul-gandhi-pm-modi-attack/