Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे, कच्छ में विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे, कच्छ में विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

0
2066

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर गुजरात दौरे पर आने वाले हैं. वह 14 और 15 दिसंबर को कच्छ आएंगे.

पीएम मोदी कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह खावाडा में एक नए सौर परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. PM Modi visits Gujarat

पीएम मोदी कच्छ के दो दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. इस माना जा रहा है कि वह धोरडा में रात बिता सकते हैं. हालांकि, अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

28 नवंबर को पीएम मोदी आए थे अहमदाबाद PM Modi visits Gujarat

पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर पिछले तीन महीनों से गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 28 नवंबर को गुजरात की एक प्रमुख कंपनी के कोरोना वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया था. PM Modi visits Gujarat

कोरोना का वैक्सीन को बनाने के लिए किस तरीके से काम किया जा रहा था उसका निरीक्षण भी किया था. कंपनी के अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण ऑपरेशन के बारे में भी मोदी को जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: 8 पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परेशान, CP या फिर DCP के आदेश का करें पालन

कार्यक्रम आखरी वक्त में कर दिया गया था स्थगित

इससे पहले, मोदी को कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखने और मांडवी में एक नए डिसेलिनेशन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए 30 नवंबर को देवदीवली के दिन आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम आखरी वक्त में स्थगित कर दिया गया था. PM Modi visits Gujarat

इससे पहले, मोदी ने 29 अक्टूबर को केशुभाई पटेल की मृत्यु के कारण अपने गुजरात दौरे के कार्यक्रम को बदल दिया था. 30 अक्टूबर को वह दिल्ली से सीधे केवडिया जाने के बजाय अहमदाबाद आए थे.

अहमदाबाद से वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इसके बाद वह अभिनेता नरेश-महेश के घर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. PM Modi visits Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-negligence/