Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फिर हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फिर हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

0
193

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. प्रियंका ने कहा कि वह फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. वह फिलहाल होम क्वारंटीन हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं.

प्रियंका गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुई हैं. इससे पहले 3 जून को वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं. उसके बाद उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद प्रियंका ने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव है. उनके संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने को कहा था.

भारत में कोरोना की क्या स्थिति है?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,047 मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 19,539 लोग ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामले बढ़कर 1,28,261 हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94 है. इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 5 लाख 26 हजार 826 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहुल गांधी का अलवर यात्रा रद्द

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज का राजस्थान का अलवर दौरा रद्द हो गया है. उनकी तबीयत खराब है. उनका वहां पार्टी के ‘नेत्रत्व संकल्प शिविर’ में शामिल होने का कार्यक्रम था. लेकिन खराब तबीयत की वजह से उन्होंने अलवर का दौरा रद्द कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-new-government-will-work-on-this-formula/