Gujarat Exclusive > राजनीति > फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, प्रियंका गांधी ने कहा- BJP की उगाही योजना फल-फूल रही

फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, प्रियंका गांधी ने कहा- BJP की उगाही योजना फल-फूल रही

0
957

कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है. दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी वृद्धि की गई है. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमियों के साथ ही साथ विपक्ष भी सरकार की आलोचना कर रही है. Priyanka Gandhi gas price attack

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा “1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.” Priyanka Gandhi gas price attack

इससे पहले प्रियंका गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा “उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है. अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.” Priyanka Gandhi gas price attack

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार का कहना है कि यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और गैस की बढ़ती कीमतों के कारण हुई है. लेकिन जानकारी तो ऐसी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिशों में लगी है. Priyanka Gandhi gas price attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shashi-tharoor-court-big-relief/