Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

सूरत: स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

0
317

सूरत शहर के वराछा इलाके में मौजूद एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी कर पुलिस ने 1 महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के पोदार आर्केड स्थित स्पा में एक मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद वराछा पुलिस ने छापेमारी कर 1 महिला समेत 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है. इन सभी लोगों को थाने ले जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पिछले महीने भी पुलिस ने स्पा के नाम पर देह व्यापार होने की जानकारी मिलने पर शहर के वेसु इलाके में सोमेश्वर सर्कल के पास एक परिसर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन, नकदी और कंडोम समेत 1.40 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया था. वहीं, 6 थाई लड़कियों, 3 ग्राहकों और एक मैनेजर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-leader-jairaj-singh-resigns/