Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 4 पूर्व मंत्रियों ने थामा भाजपा का दामन

पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 4 पूर्व मंत्रियों ने थामा भाजपा का दामन

0
313

पंजाब में कांग्रेस को सुनील जाखड़ के बाद एक बार फिर से नया झटका लगा है. पंजाब के 4 पूर्व मंत्रियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दरअसल कल अमित शाह सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी. उसके बाद उसके बाद कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और बलबीर सिद्धू ने भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा में शामिल होने के बाद बलबीर सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 30-32 साल की उम्र से कांग्रेस में हूं. अब मैं 60 का हो गया हूं, पार्टी के लिए खून-पसीने से काम किया, लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं करती है. मोदी जी और अमित शाह जी जिस तरह से काम करते हैं, उसका श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को देते हैं.

वहीं इस मौके पर अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को देखना चाहिए कि ऐसे अनुभवी नेता और कार्यकर्ता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं. अगर वे देश के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं कर सकते हैं और पार्टी की कमियों को दूर नहीं कर सकते हैं, तो वे विपक्ष होने का दर्जा भी खो सकते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-388/