Gujarat Exclusive > राजनीति > हरियाणा की सियासत पर पड़ेगा पंजाब नतीजों का असर, आप-भाजपा नेताओं की बढ़ा सकती है परेशानी

हरियाणा की सियासत पर पड़ेगा पंजाब नतीजों का असर, आप-भाजपा नेताओं की बढ़ा सकती है परेशानी

0
485

दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. पंजाब में मिली कामयाबी के बाद हरियाणा की राजनीति में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कुछ भाजपा नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मूल रूप से हरियाणा के सिवानी इलाके के रहने वाले हैं. दिल्ली और पंजाब के बाद अब केजरीवाल हरियाणा में सियासी जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे. हरियाणा नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी.

पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत चुकी है इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. जनता को मुफ्त में चीज़ें देकर उनको नाकारा बना दें और उनको उद्यम करने की प्ररेणा न दें और उनको बस खिलाएं जाएं. यह ठीक नहीं है.

इसके अलावा खट्टर ने कहा कि कोई पार्टी एक या दो राज्यों में आती है तो उसको विकल्प के तौर पर नहीं देखा जा सकता. इनके पास 2 राज्य आए हैं इसका मतलब यह नहीं कि वह कोई राष्ट्रीय विकल्प के रूप में खड़े हो गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-furious-over-postponement-of-mcd-elections/