Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब के मंत्री की बर्खास्तगी पर केजरीवाल बोले, कोई दूसरा CM होता तो दबा देता मामला

पंजाब के मंत्री की बर्खास्तगी पर केजरीवाल बोले, कोई दूसरा CM होता तो दबा देता मामला

0
306

दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार अपने चुनावी वादे खरा उतरने की कोशिश कर रही है. चुनाव के दौरान केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था. ऐसे में जब पंजाब के एक कैबिनेट मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो फौरन स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया. सीएम मान के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त कर उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ़्तार करवा दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान मामला दबा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब तक सारी पार्टियों में सेटिंग होती थी. वह अपने मंत्रियों को पकड़ना तो दूर यह एक दूसरे के नेताओं के ख़िलाफ़ तक कार्रवाई तक नहीं करते थे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया था. उन पर ठेका पाने के लिए अधिकारियों से 1 फीसदी कमीशन की मांग करने का आरोप लगा था. सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/azam-khan-shivpal-yadav-secret-meeting/