Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी ने किया एमके स्टालिन की आत्मकथा का विमोचन, PM मोदी पर कसा तंज

राहुल गांधी ने किया एमके स्टालिन की आत्मकथा का विमोचन, PM मोदी पर कसा तंज

0
559

चेन्नई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन पर लिखी किताब (आत्मकथा) का चेन्नई के ट्रेड सेंटर में विमोचन किया. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जैसे कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

एमके स्टालिन की आत्मकथा का विमोचन करने के बाद राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर वार किया. राहुल गांधी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं और तमिलनाडु के लोगों पर कोई और विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें समझ में नहीं आता कि तमिलनाडु केवल 2 शब्द नहीं बल्कि 3,000 साल है. वह राज्य और हमारे देश का अपमान करते हैं.

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ख़ुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन UP, गुजरात के नौकरशाह उन पर शासन करते हैं. पंजाब में उन्होंने एकतरफा पंजाब से 100 किमी ज़मीन छीनकर BSF को दे दी. हमारी दृष्टि विविधता में एकता है, और उनकी दृष्टि अनुरूपता के माध्यम से एकता.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रही है. कुछ लोग यूपीए से हटकर तीसरा मोर्चा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि विपक्षी नेता एमके स्टालिन के इस कार्यक्रम के बहाने एकत्र हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gas-cylinder-price-hike-3/