Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीनी सेना ने अरुणाचल से लापता युवक को लौटाया, राहुल गांधी का PM से सवाल जमीन कब वापस मिलेगी?

चीनी सेना ने अरुणाचल से लापता युवक को लौटाया, राहुल गांधी का PM से सवाल जमीन कब वापस मिलेगी?

0
367

चीन ने आखिरकार अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को भारत को वापस कर दिया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है. चिकित्सा परीक्षण सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.

चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को लौटा दिया है जानकारी सामने आने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा “मीराम तारौन को चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर तसल्ली हुई. जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी?”

 

अगवा किए गए किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक युवक सियांग जिले के जिडो गांव का रहने वाला है. जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि मिराम तरोन अन्य लोगों के साथ भारत-चीन सीमा के पास शिकार कर रहा था. उसी दौरान ये घटना सामने आई. भारतीय सेना ने तय प्रोटोकॉल के तहत युवक को वापस करने की मांग की है.

अरुणाचल प्रदेश के एक युवक को चीनी सेना ने 18 जनवरी को अगुवा कर लिया था. मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना और रक्षा विभाग हरकत में आ गई थी. भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर चीनी सेना से संपर्क किया है, ताकि युवक की सुरक्षित वापसी हो सके. वहीं इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था “सरकार हो तो फ़र्ज़ निभाओ, मीराम तारौन को वापस लाओ!”