Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रेलवे आपकी संपत्ति इसे सुरक्षित रखें, शिकायतों को गंभीरता से देखेंगे: रेल मंत्री

रेलवे आपकी संपत्ति इसे सुरक्षित रखें, शिकायतों को गंभीरता से देखेंगे: रेल मंत्री

0
449

नई दिल्ली: रेलवे परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना से शुरू हुआ प्रदर्शन बिहार के कई इलाकों में फैल गया. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नें छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. रेल मंत्री ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, इसलिए आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायतों को हम गंभीरता से देखेंगे.

इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें. ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले.

बिहार में छात्रों ने ट्रेन में लगाई आग

बिहार के गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई. गया के SSP आदित्य कुमार ने प्रर्शनकारी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. कुछ छात्रों की पहचान हुई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rae-bareli-poisonous-liquor-6-people-died/