Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान: पीड़िता के स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

राजस्थान: पीड़िता के स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

0
181

राजस्थान के डूंगरपुर में 9वीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, नाबालिग लड़की को उसके ही स्कूल से दो युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया. स्थिति बिगड़ने पर छात्रा को आरोपियों ने बेहोशी की हालत उसके घर से सामने छोड़कर भाग गए. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

डिप्टी एसपी राकेश कुमार शर्मा ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि घटना मंगलवार को बिचिवाड़ा थाना इलाके की है. स्कूल के 2 युवकों ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग का अपहरण कर लिया था. वे उसे जंगल में ले गए और बाद में दोनों युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी की दोपहर को पीड़िता के स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दोनों आरोपी छात्रों ने स्कूल से उसे घुमाने के लिए बाहर लेकर निकले थे. दोनों आरोपियों ने पीड़िता को जंगल में लेकर गए उसके बाद गैंगरेप किया. इसी दौरान पीड़िता की हालत खराब हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने उसे उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए.

पीड़िता ने पूरी घटना की सूचना अपने पिता को दी, जिसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/open-market-corona-vaccine-will-be-launched/