Gujarat Exclusive > राजनीति > राजस्थान: बाड़ेबंदी में रहेंगे कांग्रेसी विधायक, सचिन पायलट बोले- हमारे पास 125 से ज्यादा विधायक

राजस्थान: बाड़ेबंदी में रहेंगे कांग्रेसी विधायक, सचिन पायलट बोले- हमारे पास 125 से ज्यादा विधायक

0
348

जयपुर: राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम राज्यों में समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. राजस्थान में नामांकन दाखिल होने के बाद अब बाड़ेबंदी शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस और भाजपा अपने कुनबे को संभालने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट का राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्णय पर हमें खरा उतरना है. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को जीता कर भेजना है. राजस्थान विधानसभा में सवा सौ से ज्यादा विधायक कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के विधायक अपना वोट दिखाकर डालेंगे.

इस मौके पर पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कथित तौर पर पांचवें उम्मीदवार निर्दलीय हैं लेकिन सब जानते हैं कि उनका नामांकन BJP ने ही कराया है. लेकिन भाजपा का संख्या बल 70- 71 का है और जीत के लिए 82 चाहिए, ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे देश में जहां- जहां कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वो जीत कर जाएंगे.

गौरतलब है कि राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने राजस्थान से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है. इस मामले को लेकर कुछ विधायक नाराज है. बीते दिनों सीएम ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ विधायक शामिल नहीं हुए थे. उसके बाद से कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है. इस डर के बीच कांग्रेस अपने और समर्थक विधायकों की तीन से दस जून तक बाड़ेबंदी करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-will-join-bjp-today/