Gujarat Exclusive > राजनीति > गोंडा में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, सपा- बसपा और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

गोंडा में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, सपा- बसपा और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप

0
405

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. सिंह ने कहा कि हम कहते थे कि हम आएंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे और लोग भी कहते थे कि जब भी चुनाव आता है भाजपा राम मंदिर की चर्चा करने लगती है. हमें भी लगता था कि प्रदेश की जनता का भी विश्वास नहीं है, लेकिन ऐसी परिस्थितियां बनी कि राम मंदिर बन रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि मैं सारी विरोधी पार्टियों से कहुंगा कि देश के मान, सम्मान, और स्वाभिमान के प्रश्न पर राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि इस पर सारे दलों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक जुट होकर इसका सामना करना चाहिए.

जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी जी ने जो भी कहा उसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए और भाजपा राजनीति में अपनी भूमिका निभाते हुए संयम और धैर्य से काम लेती है. हम स्वस्थ राजनीति के पक्ष में है. हम जात-पात, मजहब की राजनीति नहीं करते, हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति से बचना चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास 84 में से 83 योगासन कर रहा है. हमने एक आसन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है उस योगासन का नाम है शीर्षासन. विकास की पहली ज़रूरत क़ानून व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना है जिसकी सराहना हर जगह हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-bjp-ahmedabad-blast-issue/