Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संसद में विपक्ष पर जमकर बरसे हरदीप सिंह पुरी, कहा- भारत में सिर्फ 5 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल

संसद में विपक्ष पर जमकर बरसे हरदीप सिंह पुरी, कहा- भारत में सिर्फ 5 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल

0
461

नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.

रूस की मिसाइलों से यूक्रेन लगभग बर्बाद हो चुका है. बीते कुछ दिनों से हो रहे लगातार हमलों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का असर अब दुनिया के दूसरे देशों पर भी पड़ने लगा है. राज्य सभा में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ( रूस यूक्रेन विवाद के बीच) को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से सवाल पूछे गए. जिसके जवाब में हरदीप पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल डी रेगुलेट किया जा चुका है लिहाजा कंपनियां तय करती हैं.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं. इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है. भारत में ये केवल 5% बढ़ा है.

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने ग्राहक को राहत देने के लिए 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम किए हैं और हमने और भी कदम उठाए. लेकिन 9 राज्यों ने इसके दाम कम नहीं किए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lion-death-shocking-figure/